उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ में तैनात होगी एम्स के डाॅक्टरों की टीम, आपात स्थिति के लिए ट्राॅमा सेन्टर रिजर्व - ग्रीन काॅरीडोर

हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. साथ ही श्रद्धालुओं के इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में चौबीसों घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी.

rishikesh-aiims-doctors in kumbh
rishikesh-aiims-doctors

By

Published : Feb 12, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 2:05 PM IST

ऋषिकेश: कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों की टीम भी हरिद्वार में मौजूद रहेगी. इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर को आरक्षित किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में चौबीसों घंटे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

कुंभ में तैनात होगी एम्स के डाॅक्टरों की टीम.

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एम्स ऋषिकेश ने भी विशेष व्यवस्थाएं की हैं. 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा और उसके बाद के प्रमुख स्नान पर्वों पर हरिद्वार के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसको देखते हुए एम्स प्रशासन ने सम्पूर्ण मेला अवधि तक हरिद्वार में ही डाॅक्टरों की टीम तैनाती करने का निर्णय लिया है. डाॅक्टरों की टीमें हरिद्वार के बैरागी कैंप में बनाए जा रहे अस्पताल में तैनात रहेंगी. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने, भगदड़ मचने और श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी अन्य आपात स्थितियों के दौरान डाॅक्टरों की टीमों द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर ग्रीन काॅरीडोर के माध्यम से उन्हें अविलंब एम्स ऋषिकेश के ट्राॅमा सेंटर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकुंभ की SOP का विरोध, संत समाज और होटल एसोसिएशन में आक्रोश

वहीं, तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए एम्स प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेले के दृष्टिगत एम्स के ट्राॅमा सेन्टर में 12 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्राॅमा सेन्टर में एक डिजास्टर वार्ड भी बनाया गया है. इस वार्ड में कुंभ के श्रद्धालुओं के इलाज हेतु 22 बेड रिजर्व रखे गए हैं.

उन्होंने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो ट्राॅमा सेन्टर में बनाए गए डिजास्टर वार्ड के अलावा ट्राॅमा सेन्टर के अतिरिक्त आईसीयू को भी उपयोग में लाया जाएगा. प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि कुंभ के लिए विशेष तौर से डाॅक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की टीमें गठित की जा चुकी हैं. कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आपात इलाज के लिए यह टीमें हर समय उपलब्ध रहेंगी.

Last Updated : Feb 13, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details