ऋषिकेश:पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना के बाद सभी डॉक्टर एकजुट होकर विरोध में खड़े हो गए हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने भी मामले में विरोध जताया और घटना की निंदा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एम्स में ओपीडी पूरी तरह ठप रही. जिससे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बीते रोज ऋषिकेश एम्स में डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हुए हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया था, लेकिन शुक्रवार को सभी डॉक्टरों ने एम्स परिसर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया. हमले की निंदा करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि एक ओर पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं, वहीं इस मामले में सरकार भी ठीक रवैया नहीं अपना रही है.