ऋषिकेश: डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है. लेकिन ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर कुछ तूफानी करते नजर आए. देर रात एम्स गेट के सामने तेज रफ्तार कार ने पुलिस पिकेट को टक्कर मारकर उसके परखच्चे उड़ा दिए. गनीमत यह रही कि पिकेट और सड़क पर कोई शख्स मौजूद नहीं था, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ऋषिकेश: एम्स के डॉक्टरों का तूफानी कारनामा, पुलिस पिकेट को हवा में उड़ाया - डॉक्टरों के धरती का भगवान
डॉक्टर की कार ने एम्स गेट के पास बने पुलिस पिकेट को टक्कर मारते हुए उसके परखच्चे उड़ा दिए.
![ऋषिकेश: एम्स के डॉक्टरों का तूफानी कारनामा, पुलिस पिकेट को हवा में उड़ाया aiims doctors car blew up the police picket](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7359472-1048-7359472-1590512017588.jpg)
एम्स के डॉक्टरों की तूफानी कारनामा
एम्स के डॉक्टरों का तूफानी कारनामा.
ये भी पढ़ें:कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ईटीवी भारत पर मंत्री मदन कौशिक की सफाई, कही ये बात
वहीं, हादसे के बाद कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे और सभी एम्स में डॉक्टर हैं. घटना में तीनों लोगों को भी चोटें आईं हैं. हादसे की पूरी तस्वीरें एम्स गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : May 27, 2020, 10:49 AM IST