उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, नहीं हुई कोरोना वायरस की पुष्टि - ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा को नहीं है कोरोना वायरस

ऋषिकेश एम्स में भर्ती युवती की मेडिकल रिपोर्ट जारी की गई है. मरीज में कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Feb 1, 2020, 10:44 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस की आहट से देशभर में हड़कंप है. हालांकि देवभूमि के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा पर कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकला है. इसका मतलब ये है कि छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है. दरअसल, छात्रा चीन से बीमार अवस्था में लौटी थी. जिसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया था. छात्रा को दून अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. यहां एम्स में कोरोना वायरस को लेकर एक अलग वार्ड भी बनाया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. विभाग की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश में धर्म स्थलों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.

कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार, बनाया जा रहा अलग वार्ड

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमीषा उप्रेती के मुताबिक ऋषिकेश के एम्स में भर्ती एक मरीज को कोरोना वायरस जैसे मिलते-जुलते लक्षणों को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. हालांकि मरीज के ब्लड सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं निकला. इससे ये साबित हो गया है कि फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है. अभी मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है. हालांकि डीजी हेल्थ ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों में एडवाइजरी जारी की गई है. विशेषकर इंडो-नेपाल बॉर्डर और चीन से आ रहे यात्रियों पर विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details