ऋषिकेश:कोरोना वायरस की आहट से देशभर में हड़कंप है. हालांकि देवभूमि के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती छात्रा पर कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकला है. इसका मतलब ये है कि छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है. दरअसल, छात्रा चीन से बीमार अवस्था में लौटी थी. जिसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया था. छात्रा को दून अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. यहां एम्स में कोरोना वायरस को लेकर एक अलग वार्ड भी बनाया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. विभाग की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश में धर्म स्थलों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.