उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश मंडी समिति का वीडियो वायरल, सड़ता दिखा गरीबों के हिस्सों का अनाज - ऋषिकेश मंडी में सड़ा अनाज

लॉकडाउन के दौरान जो अनाज गरीबों को मिलना चाहिए था. वह ऋषिकेश मंडी समिति की दुकानों में सड़ता हुआ मिला है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद से ऋषिकेश मंडी समिति में हड़कंप मच गया है.

rishikesh
ऋषिकेश मंडी समिति का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 6, 2021, 1:18 PM IST

ऋषिकेश: कृषि उत्पादन मंडी समिति पर गरीबों का राशन के भंडारण का आरोप लगा है. आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान किसी संस्था द्वारा भेजा गया राशन दुकानों में सड़ गया, लेकिन यह राशन गरीबों में नहीं बांटा गया. वहीं, मंडी सभापति ने आरोपों से साफ इंकार किया है. उनका कहना है कि यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है.

लॉकडाउन के दौरान जो अनाज गरीबों को मिलना चाहिए था. वह मंडी समिति की दुकानों में सड़ता हुआ मिला है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से मंडी समिति में हड़कंप मच गया है. मामले में लापरवाही को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं.

सड़ता दिखा गरीबों के हिस्सों का अनाज

ये भी पढ़ें:बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी

वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद कई समाज सेवियों ने मंडी समिति से मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि मंडी सभापति का कहना है कि कोरोना की वजह से कुछ बैग अनाज के खराब हो गए थे, जिनको दुकानों में बंद करके रख दिया गया था. साफ सफाई के दौरान अनाज का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details