ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी के आसपास लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों की समस्या को देखते हुए तहसीलदार और वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में सालों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री का निरीक्षण किया.
इस दौरान वन विभाग की टीम ने पाया कि सालों से बंद पड़ी फैक्ट्री में गुलदार ने अपना आशियाना बना लिया है. इसलिये गुलदार क्षेत्र में समय-समय पर दिखाई देता है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रेखा आर्य ने फैक्ट्री में उगी झाड़ियों को कटवाने के आदेश दिये हैं. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके.