उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गुलदार की दहशत, सालों से बंद पड़ी एक सुनसान फैक्ट्री बनी वजह - ऋषिकेश हिंदी न्यूज

ऋषिकेश में सालों से बंद पड़ी एक फैक्ट्री को गुलदार ने अपना आशियाना बना लिया है. इसलिए आवास विकास कॉलोनी में कई बार गुलदार देखने को मिल रहा है. उधर, गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल है.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Dec 26, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 9:04 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी के आसपास लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों की समस्या को देखते हुए तहसीलदार और वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में सालों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री का निरीक्षण किया.

तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने किया स्टर्डिया फैक्ट्री का निरीक्षण

इस दौरान वन विभाग की टीम ने पाया कि सालों से बंद पड़ी फैक्ट्री में गुलदार ने अपना आशियाना बना लिया है. इसलिये गुलदार क्षेत्र में समय-समय पर दिखाई देता है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रेखा आर्य ने फैक्ट्री में उगी झाड़ियों को कटवाने के आदेश दिये हैं. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके.

पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

वन क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गुलदार के अवशिष्ट पाए गए हैं. जिससे मालूम होता है कि गुलदार इस स्थान पर रह रहा है. निरीक्षण के बाद अगला चरण गुलदार के रहने के स्थान को चयनित कर साफ करवाना है. साथ ही पिंजरे की व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद वन विभाग की टीम के साथ-साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details