ऋषिकेश: राज्यों के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के चलते फंसे लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में आज ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में फंसे टिहरी जनपद के करीब 250 लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया गया. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तमाम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. करीब 15 निजी बसों के माध्यम से उन्हें घरों को भेजा गया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया था.
लॉकडाउनः ऋषिकेश में फंसे टिहरी के 250 लोगों को प्रशासन ने पंहुचाया घर - uttarakhand government
कोरोना वायरस की वजह से ऋषिकेश में फंसे टिहरी के रहने वाले करीब 250 लोगों को आज स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने लिस्ट बनाकर सभी का हेल्थ चेकअप कर, बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया.
प्रदेश सरकार
पढ़ें:कांग्रेस को राशन की राजनीति पड़ी भारी, नगर अध्यक्ष समेत 40 के खिलाफ मामला दर्ज
लॉकडाउन होने के कारण टिहरी के रहने वाले लोग ऋषिकेश में फंसे हुए थे. जिन्हें आज स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने एक लिस्ट बना कर उनका हेल्थ चेकअप किया. जिसके बाद लोगों को उनके घरों को रवाना कर दिया गया.