उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आईं नन्ही माही, गुल्लक से दान किए ₹5080 - Mahi donated for the construction of Ram temple

राम मंदिर निर्माण के लिए ऋषिकेश की रहने वाली माही ने अपने गुल्लक से 5080 रुपए दान किये हैं.

rishikesh-4-years-girl-mahi-donated-5080-rs-for-the-construction-of-ram-temple
राम मंदिर निर्माण के लिए 4 साल की माही ने गुल्लक से किया दान

By

Published : Jan 16, 2021, 7:53 PM IST

ऋषिकेश: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए देश के सभी लोग अपना छोटा-छोटा योगदान दे रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश की 4 वर्षीय बेटी ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है. इस बालिका ने सहयोग राशि देने के लिए अपने गुल्लक में बचे हुए पैसों को दान किया.

राम मंदिर निर्माण के लिए 4 साल की माही ने गुल्लक से किया दान

राम मंदिर के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के लिए ऋषिकेश की रहने वाली चार वर्षीय माही ने भी अपना सहयोग दिया है. माही के इस जज्बे को देख हर कोई सलाम कर रहा है. बता दें कि माही ने राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए कई महीनों से गुल्लक में जेब खर्च के लिए मिलने वाली राशि को एकत्रित किया. जिसे माही ने शनिवार को निधि समर्पण अभियान से जुड़े सदस्यों को सौंप दिया.

पढ़ें-टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई

माही के पिता हर्षित गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने राम मंदिर के लिए जब राशि जोड़ने शुरू किया तब से उन्हें गर्व महसूस हुआ. समर्पण निधि अभियान से जुड़े सदस्यों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए माही के भाव की जमकर सराहना की. मंदिर निर्माण में माही ने 5080 रुपये दान किये हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details