उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं ऋषभ पंत, अक्सर 'हवा' से करते हैं बातें - ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट

Rishabh Pant तेज रफ्तार के साथ ही महंगी कारों(Rishabh Pant fond of expensive cars) के शौकीन हैं. ऋषभ पंत के पास बीएमडब्‍ल्यू,मस्टैंग जैसी कई कारें हैं. ऋषभ पंत अपनी तेज ड्राइविंग को लेकर साथी खिलाडियों में चर्चाओं में रहते हैं. बीते आईपीएल सीजन में शिखर धवन ने उन्हें गाड़ी धीरे चलाने की सलाह दी थी

Etv Bharat
तेज रफ्तार और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं ऋषभ पंत

By

Published : Dec 30, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 10:57 PM IST

देहरादून:भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत(Indian cricketer Rishabh Pant) तेज रफ्तार के शौकीन हैं. यही कारण है की ऋषभ पंत अक्सर गाड़ियों में हवा से बातें करते देखे जाते हैं. आज सुबह हुए एक्सीडेंट(Rishabh Pant accident) के बाद जब ऋषभ पंत से पूछा गया तो उन्होंने कहा क्रिकेट में व्यस्तता के चलते उन्हें गाड़ी चलाने का मौका नहीं मिलता. जिसके कारण वे खुद दिल्ली से गाड़ी चलाकर रुड़की जा रहे थे. आज सुबह जब ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ तब उनकी कार की स्पीड लगभग 140 से 150 किमी प्रतिघंटा के पास थी. जबकि इस हाइवे पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 100 से 120 किमी प्रतिघंटा है.

झपकी लगी और हो गई दुर्घटना: बताया जा रहा है की ये दुर्घटना तब हुई जब पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इसी दौरान रुड़की के करीब नरसन बॉर्डर पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली की पंत को कार चलाते वक्त झपकी आ गई थी. पंत रुड़की जा रहे थे तभी नारसन से एक किलोमीटर आगे हम्मदपुर झल के करीब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पढ़ें-ऋषभ पंत के लिए 'देवदूत' साबित हुए हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर, उत्तराखंड पुलिस करेगी सम्मानित

क्रिकेटर ऋषभ पंत की रफ्तार को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उन्हें तेज गाड़ी न चलाने की सलाह दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच की बातचीत का ये वीडियो आईपीएल के दौरान का है.

पढ़ें-Rishabh Pant Car Accident वाली जगह से ग्राउंड रिपोर्ट, लोगों ने बताया कैसा था मंजर

ऋषभ पंत के पास हैं ये कारें:ऋषभ पंत के पास बीएमडब्‍ल्यू,मस्टैंग जैसी कई कारें हैं. ऋषभ पंत के पास ऑडी A8 मॉडल वाली कार है. ऑडी की इस सेडान लग्जरी कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऑडी A8 की कीमत ₹ 1.32 करोड़ से शुरू होती है. इस कार में 2500 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगा है. पंत ने साल 2017 में ऑडी A8 (Audi A8) खरीदी. ऋषभ पंत के पास मर्सिडीज की जीएलई मॉडल भी है. मर्सिडीज-बेंज जीएलई की कीमत 84.24 लाख रुपए से शुरू होती है, जीएलई टॉप मॉडल की प्राइस 1.25 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है. यह कार 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. पंत के पास मर्सिडीज बेंज की सी क्लास कार भी है. यह कार 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इस कार में 1496 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है. ऋषभ पंत के पास फोर्ड कंपनी की मस्टैंग कार भी है. इस कार की कीमत दो करोड़ रुपए है जिसमें 4950 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है. ऋषभ पंत इसकी भी सवारी करते हैं.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ऋषभ पंत:रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की कुल संपत्ति 8.5 मिलियन डॉलर (67 करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी जा सकती है. अकेले आईपीएल से ही उन्होंने 74 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाये हैं. इसके अलावा उन्हें बीसीसीआई की ओर से भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट के तहत सैलेरी दी जाती है. पंत कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास रुड़की, देहरादून, हरिद्वार और दिल्ली में घर हैं.

पढ़ें-ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, देखें CCTV फुटेज

ऋषभ पंत को 5 जगहों पर चोटें:टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक ऋषभ पंत की हालत अभी स्थिर है और वह अब भी आईसीयू में हैं. ऋषभ पंत को 5 जगहों पर चोटें आई हैं. इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं. घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम हैं, क्योंकि इन जगहों का इस्तेमाल विकेटकीपिंग के लिए अहम है.ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई की पैनी नजरें बनी हुई हैं.

Last Updated : Dec 30, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details