देहरादून:रविवार 7 फरवरी 2021 को चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से देश और दुनिया के बड़ी हस्तियां भी दुखी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस आपदा से बहुत दुखी हैं. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले पंत को जैसे ही मैदान के बाहर आने के बाद चमोली में आई आपदा के बारे में पता चला वो बहुत दुखी हो गए.
ऋषभ पंत आपदा से दुखी
ऋषभ पंत ने तुरंत ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'उत्तराखंड में कई जिंदगियों के नुकसान से बहुत दुखी (दर्द में) हूं. आपदा राहत के कार्यों के लिये अपनी मैच फीस देता हूं. अन्य लोगों से भी राहत के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं.' ऋषभ पंत ने लिखा 'आपदा में मारे गए लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के लिये सांत्वना'.
रुड़की के हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में रहते हैं. उन्होंने यहीं क्रिकेट की ABCD सीखी. इसके बाद वो आगे की क्रिकेट खेलने दिल्ली चले गए. दिल्ली के अपने प्रारंभिक दिनों में उन्होंने बहुत संघर्ष किया.