उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा से दुखी हुए ऋषभ पंत, रेस्क्यू के लिए डोनेट की अपनी मैच फीस - Rishabh Pant tweet on disaster

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत चमोली में आई आपदा से बेहद दुखी हैं. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पंत ने अपनी इस टेस्ट मैच की फीस आपदा प्रभावितों के रेस्क्यू के लिए देने की घोषणा की.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत आपदा से दुखी

By

Published : Feb 8, 2021, 1:05 PM IST

देहरादून:रविवार 7 फरवरी 2021 को चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से देश और दुनिया के बड़ी हस्तियां भी दुखी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस आपदा से बहुत दुखी हैं. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले पंत को जैसे ही मैदान के बाहर आने के बाद चमोली में आई आपदा के बारे में पता चला वो बहुत दुखी हो गए.

ऋषभ पंत आपदा से दुखी

ऋषभ पंत ने तुरंत ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'उत्तराखंड में कई जिंदगियों के नुकसान से बहुत दुखी (दर्द में) हूं. आपदा राहत के कार्यों के लिये अपनी मैच फीस देता हूं. अन्य लोगों से भी राहत के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं.' ऋषभ पंत ने लिखा 'आपदा में मारे गए लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के लिये सांत्वना'.

रुड़की के हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में रहते हैं. उन्होंने यहीं क्रिकेट की ABCD सीखी. इसके बाद वो आगे की क्रिकेट खेलने दिल्ली चले गए. दिल्ली के अपने प्रारंभिक दिनों में उन्होंने बहुत संघर्ष किया.

संघर्ष में बीता शुरुआती क्रिकेट जीवन

उनके पास अकादमी को देने के लिये फीस के पैसे नहीं होते थे. रहने का ठिकाना नहीं था. उन्होंने लंबे समय तक गुरुद्वारे में खाना खाया. जब अपने संघर्ष के बूते ऋषभ पंत दिल्ली की जूनियर क्रिकेट टीम में आए तो फिर उनकी लाइफ पटरी पर आने लगी. एक रणजी सीजन में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद क्रिकेट के दिग्गजों और चयनकर्ताओं की निगाहें ऋषभ पंत पर पड़ीं. फिर जूनियर इंडिया खेलते हुए ऋषभ का क्रिकेट सफर भारत की सीनियर टीम तक पहुंचा.

ये भी पढ़ें: जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी सेना-NDRF, अलकनंदा नदी में मिले दो शव

चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रहे हैं ऋषभ पंत

टीम इंडिया के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में ब्रिस्बेन में मैच और सीरीज जिताऊ नॉट आउट पारी से ऋषभ दुनिया भर में छा गए. पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू हुई भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details