देहरादून:चेन्नई में खेले जा रहे भारत- इंग्लैंड के टेस्ट मैच में उत्तराखंड के लाल का कमाल देखने को मिला. उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत ने आज विकेट के पीछे ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पंत के इस कैच के बाद उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाने लगी हैं. अक्सर अपनी खराब विकेट कीपिंग टेक्निक स्किल्स के कारण ट्रोल होने वाले पंत ने आज सुपर कैच पकड़ कर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है.
भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ समय से ऋषभ पंत स्टार बनकर उभर रहे हैं. वे कभी बल्ले से तो कभी अपनी विकेट कीपिंग से लगातार टीम के लिए कुछ-न कुछ करते रहते हैं. इसी कड़ी में आज पंत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक हैरतंगेज कैच लपका. इस कैच से पंत ने अपने उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें अक्सर उनकी विकेट कीपिंग के लिए ट्रोल किया करते थे.
पढ़ें-CM ने माना ऋषिगंगा में बनी 400 मीटर लंबी झील, ग्राउंड जीरो का वैज्ञानिक करेंगे अध्ययन
बता दें आज ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने छठा विकेट निकालने के लिए मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपी थी. शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने अटैक पर आते ही भारत को सफलता दिला दी. मोहम्मद सिराज की गेंद का ऑली पोप सामना कर रहे थे. सिराज की गेंद लेग साइड में बाहर की ओर जा रही थी. लेकिन पोप ने उसपर बल्ला अड़ा दिया. उसके बाद जो हुआ उसे देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. ऑली पोप के बल्ले को छूकर निकली गेंद को पकड़ने के लिए पंत ने हवा में ऐसी छलांग मारी की गेंद सीधा उनके दस्तानों में आ गई.
पढ़ें-काशीपुर: चीमा ने की किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग
ऋषभ पंत के इस लाजवाब कैच के बाद हर कोई हैरान था. टीम के सभी सद्स्यों के चेहरों पर पंत के इस करिश्मे से खुशी छा गई. वहीं ड्रेसिंग रूम से लेकर पवेलियन में तालियों की गड़गड़ाहट इस सुपर कैच की गवाही दे रही थी. पंत के इस कैच के बाद दर्शकों में एक अलग सा उत्साह देखा गया. वहीं, खेल जगत से लेकर हर कोई ऋषभ पंत के इस कारनामे की तारीफ कर रहा है.
पढ़ें-MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात