देहरादूनःभारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया है. अभी तक ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. ऋषभ पिछले 6 दिन से देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे. ऋषभ को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि ऋषभ पंत को आज ही आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.
30 दिसंबर को हुआ था हादसा: 30 दिसंबर को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना के बाद भारतीय क्रिकेटर एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. तब से ही मैक्स अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रही थी. इलाज के दौरान ऋषभ पंत को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गई. लिहाजा आईसीयू के बाद में प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. लगातार डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता रहा.
BCCI और DDCA ऋषभ के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं:बीसीसीआई और डीडीसीए की टीम भी लगातार इस ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर नजर बनाई हुई है. कुछ दिनों पहले ही डीडीसीए की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची थी. टीम ने ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत कर तमाम जानकारियां भी ली थी. हालांकि उस दौरान ही ऋषभ पंत को कहीं और शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं जोरों पर थी. अब जब ऋषभ पंत की स्थिति काफी सामान्य हो गई है. ऐसे में उनके इलाज के लिए मुंबई में उनको शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत इलाज के लिए मुंबई रवाना, जौलीग्रांट से एयरलिफ्ट