देहरादून:इन दिनों प्याज बिना कटे ही लोगों को रूला रही है. राजधानी देहरादून की सब्जी मंडियों में भी प्याज 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. जिससे लोगों की रसोई का जायका बिगड़ रहा है. वहीं आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
गौर हो कि प्याज के प्रमुख उत्पादक प्रदेश जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , राजस्थान और दक्षिण भारत में इस साल मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते प्याज की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसकी वजह से वर्तमान में मंडियों में प्याज की ज्यादा मांग है. वहीं प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले एक महीने से लगातार प्याज महंगी होती जा रही है. जहां सामान्य तौर पर 20 रुपए किलो की दर पर प्याज बेचा जा रहा था. वहीं अब प्याज की कीमत बढ़कर 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गयी है. जिससे लोग अब कम मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं.