देहरादून: भारतीय सेना के शौर्य को दुनिया इसलिए सलाम करती है कि विपरित परिस्थितियों में भी वे विजय पताका फहराना जानती है. साथ ही दुश्मनों में भारतीय जाबांजों के अद्मय साहस खौफ पैदा करती है. दुश्मन चोटी पर हो या मैदानी क्षेत्र में हमारे जाबांज माकूल जवाब देना जानते हैं. साल 1965 की जंग में देवभूमि के लाल राइफल मैन जसवंत सिंह ने वीरता का एक अनोखा इतिहास लिखा. जसवंत सिंह ने खूंखार 300 चीनी सैनिकों को अकेले ही ढेर कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने 72 घंटे बिना कुछ खाये पिये चीनी सेना को छकाते हुए उनके कई बंकरों को ध्वस्त कर दिया था. उनकी इस वीरता को हर कोई सलाम करता है.
वहीं तीन दिनों तक अकेले चीनी सेना का सामना करते हुए जसवंत सिंह ने वीरता और देशप्रेम की ऐसी गाथा लिखी जिसका दुश्मन देश भी दीवाना है. ये जसवंत सिंह की वीरता का ही परिणाम है कि उन्हें वन मैन आर्मी के नाम से जाना जाता है. शहीद होने के बाद भी भारतीय सेना में उनको सेवारत माना जाता रहा और उन्हें लगातार पदोन्नति भी मिलती रहती है.
कौन थे राइफल मैन जसवंत सिंह
जसवंत सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले के दुनाव बड्यू गांव में 9 अगस्त, 1941 को हुआ था. जसवंत के पिता का नाम नाम गुमन सिंह रावत था. उन्होंने अपनी 10वीं तक की शिक्षा दीक्षा देहरादून से की. जिसके बाद उन्होंने सेना में भर्ती होने का प्रयास किया लेकिन वे पहली बार में सफल नहीं हुए. जिसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी बार वे गढ़वाल राइफल में बतौर राइफल मैन भर्ती हुए. जिसके बाद उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश के तवांग के नूरारंग की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई. अरुणाचल में 14,000 फीट की ऊंचाई पर चीनी सेना से लड़ते हुए जसवंत ने ऐसी वीरता का परिचय दिया कि दुश्मन देश भी उनकी कायल हो गया. जसवंत सिंह ने जिस जगह पर आखरी लड़ाई लड़ी उस जगह का नाम जसवंतगढ़ रख दिया गया. जहां उनका एक मंदिर भी बनाया गया है.
पढ़ें-टिहरी बांध विस्थापित को 20 साल बाद मिला हक, विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार
नूरानांग में राइफलमैन’ जसवंत सिंह की शौर्यगाथा
युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए जसवंत सिंह की शहादत से जुड़ी सच्चाई बहुत कम लोगों को पता हैं. उन्होंने अकेले 72 घंटे चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और विभिन्न चौकियों से दुश्मनों पर लगातार हमले करते रहे. 17 नवंबर 1962 को जब चीनी सेना तवांग से आगे निकलते हुए नूरानांग पहुंची तब भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई शुरू हुई. तब तक परमवीर चक्र विजेता जोगिंदर सिंह, लांस नायक त्रिलोकी सिंह नेगी और राइफलमैन गोपाल सिंह गोसाईं सहित सैकड़ों सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके थे
तब जसवंत सिंह रावत ने अकेले नूरानांग का मोर्चा संभाला और लगातार तीन दिनों तक वह अलग-अलग बंकरों में जाकर गोलीबारी करते रहे. जब तीन दिनों बाद चीनी सैनिकों को पता चला कि एक अकेले सैनिक ने उनकी नाक में दम कर रखा था तो इस खीझ में चीनियों ने जसवंत सिंह को बंधक बना लिया. इस लडाई में जसवंत सिंह ने कम से कम 300 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा था