उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में राइड फॉर गुरु का समापन, महिला वर्ग में वंदना सिंह ने लहराया जीत का परचम

देहरादून में आज राइड फॉर गुरु 2023 का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अमरिंदर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि महिला महिला वर्ग में वंदना सिंह ने पहले स्थान पर जीत का परचम लहराया है. ride for guru 2023

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:04 PM IST

विकासनगर: एथलेटिक क्लब ने शिक्षक दिवस के मौके पर (5 सितंबर) 16 दिवसीय वर्चुअल साइकिलिंग चैलेंज का आयोजन किया था. जिसका आज राजधानी के एक रिसॉर्ट में समापन किया गया है. इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वर्चुअल साइकिलिंग चैलेंज का स्लोगन राइड फॉर गुरु रखा गया था.

महिला वर्ग में वंदना सिंह ने लहराया जीत का परचम

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सभी साइकिल राइडर्स को सफल आयोजन की बधाई दी और भारत सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी राइडर्स को फिट इंडिया और खेलो इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बताया और क्लब के संचालक प्रभजोत सिंह को आगे भी लोगों को खेलों के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

देहरादून में राइड फॉर गुरु का समापन

विकासनगर क्षेत्र से इस समारोह में एडवोकेट रोशन नेगी और रितेश शर्मा भी शामिल हुए. वहीं टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक जश्नदीप सिंह ने भी सभी साइकिल राइडर्स को संबोधित किया और बताया कि सभी राइडर्स को देखकर वह काफी उत्साहित और प्रेरित हुए हैं. आगे भी इस तरह के आयोजन के सपोर्ट के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

पुरुष वर्ग में अमरिंदर सिंह ने हासिल किया पहला स्थान

एथलेटिक क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस आयोजन में देशभर के 65 साइकिल राइडर्स ने प्रतिभाग किया था. जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे अमरिंदर सिंह ने 2032. 39 किलोमीटर द्वितीय स्थान पर रहे अर्शप्रीत सिंह ने 1917.20 किलोमीटर और तृतीय स्थान पर रहे उमेश भट्ट ने 1478 .96 किलोमीटर की दूरी तय की है.

ये भी पढ़ें:14 से 17 सितंबर तक आयोजित होगा नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कप, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही वंदना सिंह 1077.15 किलोमीटर द्वितीय स्थान पर रही रक्षित जोशी 830.11 किलोमीटर और तृतीय स्थान पर रही विश्व धीमान ने 672.19 किलोमीटर की दूरी तय की है. इसके अलावा इन 16 दिनों की साइकिल राइड में अनेक सरप्राइज बूस्टर रखे गए थे. जिसमें सभी साइकिल राइडर्स ने पूरे जोर-शोर से प्रतिभाग किया. सभी विजेताओं को ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:Tehri Water Sports: टिहरी बांध की झील में आज से वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, 28 राज्यों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Last Updated : Sep 24, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details