उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड कर्फ्यू: मसूरी में रिक्शा चालकों का हाल बेहाल, आर्थिक मदद की मांग

कोविड कर्फ्यू से उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो गया है. इसी बीच राज्य सरकार ने 9 जून से 15 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील दिये जाने के बाद कुछ पर्यटकों ने उत्तराखंड का तो रुख किया है, लेकिन उससे लोगों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है.

Mussoorie rikshaw
Mussoorie rikshaw

By

Published : Jun 8, 2021, 12:08 PM IST

मसूरी: कोविड कर्फ्यू के चलते मसूरी में दिहाड़ी मजदूरी, रिक्शा चालक, पटरी व्यवसायी और कुली का काम करने वाले लोगों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. रिक्शा चालकों की मानें तो पिछले एक माह से वो बिना काम के बैठे हैं. पर्यटकों के मसूरी ना आने के कारण उनका व्यवसाय ठप हो रहा है. इस कारण उनके परिवार का पालन पोषण करने में खासी दिक्कत हो रही है.

रिक्शा चालकों में आक्रोश

रिक्शा चालकों ने सरकार से कई बार आर्थिक मदद की गुहार लगाई, लेकिन उनका आरोप है कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इससे रिक्शा चालकों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.

मसूरी में रिक्शा चालकों के सामने आर्थिक संकट.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर अनसुनी करने का आरोप

रिक्शा चालकों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी कई बार समस्याओं के बारे में अवगत कराया है, लेकिन उनके द्वारा भी उनकी कोई मदद नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा है. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपने रिक्शा की मरम्मत करा सकें. इसको लेकर उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की थी कि उनके रिक्शों को ठीक कराने में उनकी मदद की जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ, जिससे वह काफी मायूस हैं.

पढ़ें- कोरोना के हालात पर खुलकर बोले पूर्व CM त्रिवेंद्र, कहा-नेतृत्व परिवर्तन से लगता है विकास पर विराम

सरकार से मांगी मदद

ऐसे में एक बार फिर रिक्शा चालकों ने सरकार और नगर पालिका से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details