उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईएफएस अधिकारी ने खोज निकाली जंगली चावल की पैदावार, होगी रिसर्च - dehradun forest department

देहरादून वन प्रभाग में जंगली चावल के पैदावार की खोज की गई है. बताया जा रहा है कि दक्षिण अमेरिका और चीन में यह चावल काफी मात्रा में मिलता है. वहीं जंगली चावल के बेहद ज्यादा पौष्टिक होने की भी बात कही जा रही है.

dehradun
देहरादून वन प्रभाग में जंगली चावल के पैदावार की खोज की गई है

By

Published : Oct 17, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:32 AM IST

देहरादून:जंगल में चावल की खेती को लेकर नई बात सामने आई है. दरअसल, वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन ने देहरादून वन प्रभाग में जंगली चावल की पैदावार को खोजा है. अब इन जंगली चावलों पर रिसर्च किये जाने की बात कही जा रही है.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में गजराज को आया गुस्सा, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान

जंगल में अपने आप उगने वाले जंगली चावल का देहरादून में भी पता चला है. देहरादून वन प्रभाग में जंगली चावल की फसल को देखकर हर कोई हैरान है. यह पहला मौका है जब देहरादून वन प्रभाग में भी इस तरह की फसल उगने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जंगली चावल की यह पैदावार दलदली भूमि में होती है और इससे पहले भी उत्तराखंड के दूसरे प्रभागों पर जंगली चावल मिला है.

मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन ट्वीट.

वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन ने बकायदा ट्वीट करते हुए देहरादून वन प्रभाग में जंगली चावल होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि दक्षिण अमेरिका और चीन में यह चावल काफी मात्रा में मिलता है. उधर जंगली चावल के बेहद ज्यादा पौष्टिक होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि इस चावल पर अभी और ज्यादा शोध की जरूरत है, ताकि इसकी पैदावार और पौष्टिकता को बेहतर तरीके से जाना जा सके.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details