देहरादून: लॉकडाउन के दौरान स्थायी राजधानी का मुद्दा फिर राजनीति में गर्म है. हाल ही में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने को लेकर वाहवाही लूटने वाली त्रिवेंद्र सरकार अब स्थायी राजधानी के मुद्दे पर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है.
त्रिवेंद्र सरकार ने स्थायी राजधानी का जो दांव खेला था, उस पर कांग्रेस पानी फेर देना चाहती है. देहरादून के रायपुर क्षेत्र में नई विधानसभा बनवाने की चर्चाओं के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने तीखे तीर त्रिवेंद्र सरकार पर चलाए हैं.
दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया है कि त्रिवेंद्र सरकार रायपुर में नई विधानसभा के काम को आगे बढ़ाने जा रही है, जबकि दूसरी तरफ यही सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर स्थायी राजधानी बनाने का संकेत दे चुकी है. ऐसे में कर्जे में डूबते इस प्रदेश में दो-दो जगह पर विधानसभा बनाए जाना कितना सही है.