देहरादून: राजधानी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उपभोक्ताओं को पिछले 2 महीनों से दालें नहीं मिल पाई हैं. इसके पीछे डीलरों की ओर से ये तर्क दिया जा रहा है कि लोग दालों की डिमांड ही नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब RFC (रीजनल फूड कंट्रोलर) की ओर से सभी सरकारी सस्ते गल्ले के राशन विक्रेताओं को 31 जनवरी तक RFC गोदाम से दालें उठाने का अल्टीमेटम दिया गया है.
RFC के गोदाम में पिछले 2 महीनों से दालें न उठने से करीब 2,000 क्विंटल दालें पड़ी हुई हैं. ऐसे में गोदाम में पड़ी दालों के खराब होने की आशंका तो है ही, वहीं दूसरी तरफ गोदाम के अधिकारियों के सामने वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले स्टॉक खत्म करने की भी बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि अब सरकारी राशन विक्रेताओं को RFC ने 31 जनवरी तक दालें उठाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है.