उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी राशन विक्रेताओं को RFC का अल्टीमेटम, 31 जनवरी तक गोदाम से उठाएं दालें - देहरादून हिंदी समाचार

RFC की ओर से सरकारी सस्ते गल्ले के डीलरों को 31 जनवरी तक दालें उठाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले डीलरों की लिस्ट बना कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Dehradun
RFC का अल्टीमेटम

By

Published : Jan 29, 2021, 1:12 PM IST

देहरादून: राजधानी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उपभोक्ताओं को पिछले 2 महीनों से दालें नहीं मिल पाई हैं. इसके पीछे डीलरों की ओर से ये तर्क दिया जा रहा है कि लोग दालों की डिमांड ही नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब RFC (रीजनल फूड कंट्रोलर) की ओर से सभी सरकारी सस्ते गल्ले के राशन विक्रेताओं को 31 जनवरी तक RFC गोदाम से दालें उठाने का अल्टीमेटम दिया गया है.

RFC के गोदाम में पिछले 2 महीनों से दालें न उठने से करीब 2,000 क्विंटल दालें पड़ी हुई हैं. ऐसे में गोदाम में पड़ी दालों के खराब होने की आशंका तो है ही, वहीं दूसरी तरफ गोदाम के अधिकारियों के सामने वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले स्टॉक खत्म करने की भी बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि अब सरकारी राशन विक्रेताओं को RFC ने 31 जनवरी तक दालें उठाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 'आम के आम गुठलियों के दाम', टेट्रा पैक को रिसाइकिल कर बना डाली बेंच

RFC के अल्टीमेटम के तहत 31 जनवरी तक गोदाम से दालों की उठान न करने वाले सरकारी राशन विक्रेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके तहत RFC की ओर से ऐसे राशन विक्रेताओं की सूची बनाकर आयुक्त और खाद्य सचिव को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details