उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत - सीएम तीरथ सिंह रावत

आंदोलनकारी और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में तैनात संदीम मोहन चमोला का कोरोना से निधन हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है.

संदीप मोहन चमोला
संदीप मोहन चमोला

By

Published : May 25, 2021, 7:25 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं सचिवालय नें तैनात समीक्षा अधिकारी संदीप मोहन चमोला कोरोना की जंग हार गए हैं. आंदोलनकर्मी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संदीप पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

वर्तमान में वो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. तीन दिन पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक प्रकट किया है.

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह एक अपूर्णीय क्षति है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक हंसमुख चेहरा संदीप चमोला अब उनके बीच नहीं रहा. संदीप चमोला सचिवाल संघ की पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे.

विधानसभा अध्यक्ष ने किया शोक प्रकट

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एक युवा अधिकारी के तौर पर हमेशा उन्होंने राज्य हित के बारे में सोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details