देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं सचिवालय नें तैनात समीक्षा अधिकारी संदीप मोहन चमोला कोरोना की जंग हार गए हैं. आंदोलनकर्मी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संदीप पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
वर्तमान में वो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. तीन दिन पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक प्रकट किया है.