देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत दिनेश मंद्रवाल की मौत हो गई है. देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दिनेश मंद्रवाल का निधन हुआ है. डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट बताया है. वहीं, मंद्रवाल की मौत पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया है. दिनेश मंद्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल मंद्रवाल के पुत्र हैं.
देहरादून में समीक्षा अधिकारी की मौत, पूर्व चंपावत विधायक के भाई का कोरोना से निधन - Dinesh Mandrawal Review Officer
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी के चलते आज सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत दिनेश मंद्रवाल की मौत हो गई है.हालांकि डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट बताया है.
देहरादून में समीक्षा अधिकारी की मौत.
ये भी पढ़ें :सीएम तीरथ का कोरोना संक्रमण पर जनता के नाम संदेश
उधर, कुमाऊं से भी ऐसी खबर सामने आई है. चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के भाई सुरेश खर्कवाल भी कोरोना से जंग हार गए हैं. खर्कवाल बीते कुछ दिन से इस बीमारी से जूझ रहे थे.