ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रमिकों को सुविधाओं के संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचाने और ईमानदारी एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की नसीहत दी है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की है.
पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों को दिए जाने वाली सहायता राशि के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के 5900 पंजीकृत श्रमिकों को अभी तक 2 बार एक-एक हजार रुपए दिए जा चुके हैं. 1600 पंजीकृत श्रमिक ऐसे हैं, जिनका नवीनीकरण ना होने से उनको सहायता नहीं दी जा सकी है.