देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम मामलों को लेकर दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने विभाग को कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर व्यवस्थाएं स्थापित करने की बात भी कही. इसके साथ ही कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त करने के भी निर्देश दिए गए.
स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक अमिता उप्रेती के निर्देश पर दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभाग में वित्तीय स्थिति को सुधारने समेत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने से जुड़े निर्णय लिए गए. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में लेखा और वित्तीय मामलों को सुव्यवस्थित करने के लिए अस्पतालों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में नियमित लेखा कर्मी की तैनाती करने के फैसले लिए गए. विभाग में तैनात 45 साल से कम उम्र के कर्मियों को लेखा संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया.