मसूरी:राजस्व विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर किंक्रेग स्थित विवादित भारत पेट्रोलियम के ओम फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया. जिसकी रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. लंबे समय से विवादों का केंद्र बना हुआ है.
ओम फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप निरीक्षण कर नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने कहा कि पेट्रोल पंप का विवाद उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने पंप के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत नगर पालिका व भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण और पैमाइश की है, ताकि सही स्थिति का पता चल सके. जिसकी फाइनल रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.