देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियर्स एन्क्लेव में एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इंजीनियर्स एन्क्लेव निवासी श्रवण कुमार यादव (66) मूल रूप से देवबंद जनपद सहारनपुर के निवासी थे. श्रवण कुमार देहरादून के कौलागढ़ में स्थित जूनियर हाई स्कूल के टीचर थे. वे साल 2014 में जूनियर हाई स्कूल से रिटायर हुए थे. इंजीनियर्स एन्क्लेव में इनका पुराना मकान है जिसमें वह रहते थे. परिजनों का कहना है कि सुबह नाश्ते के बाद घर में दोपहर के खाने की तैयारी चल रही थी. इनकी बेटी का ऑनलाइन पेपर चल रहा था. जब परिजनों द्वारा श्रवण कुमार के कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर से बंद था. धक्का देकर दरवाजा खोला गया. उन्होंने देखा कि श्रवण कुमार अपने कमरे के पंखे से लटके हुए थे. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
देहरादून में रिटायर्ड शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Retired teacher committed suicide
देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियर्स एन्क्लेव में एक बुजुर्ग शिक्षक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
बुजुर्ग ने लगाई फांसी
पढ़ें:पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की थपथपाई पीठ, कहा- 'नई सोच-नई अप्रोच' पर फोकस
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.