देहरादून: रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को एक बार फिर शासन ने जिम्मेदारी दी है. रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को चीनी मिल बाजपुर में कार्यकारी प्रबंधक के तौर पर नियुक्ति दी गई है. साथ ही हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है.
उत्तराखंड में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को लेकर अहम खबर सामने आई है. दरअसल, जुलाई में रिटायर हो चुके हरवीर सिंह को एक बार फिर शासन ने चीनी मिल बाजपुर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए हरवीर सिंह को चीनी मिल बाजपुर में कार्यकारी प्रबंधक के तौर पर नियुक्ति से जुड़ा आदेश जारी किया है. रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह इससे पहले बाजपुर चीनी मिल में ही तैनात थे. लिहाजा, शासन ने कार्यहित का तर्क देते हुए उन्हें एक बार फिर अगले एक साल के लिए कार्यभार सौंप दिया है.
रिटायर्ड PCS हरवीर सिंह को मिली बाजपुर चीनी मिल की जिम्मेदारी पढ़ें-Rich MPs of Uttarakhand: उत्तराखंड में करोड़पति नेताओं की नहीं कमी, ये महिला सांसद हैं उत्तराखंड की सबसे अमीर MP
इस दौरान कार्यकारी प्रबंधक हरवीर सिंह के वित्तीय अधिकार कुमाऊं मंडल आयुक्त में निहित होंगे. रिटायर्ड अधिकारियों को फिर से जिम्मेदारी देने को लेकर वैसे तो पूर्व में कुछ आदेश भी हुए हैं. इसको लेकर कई बुद्धिजीवी सवाल भी खड़े करते रहे हैं. हालांकि, इस सबके बावजूद राज्य में कई रिटायर्ड अधिकारियों को फिर से जिम्मेदारी देने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें-धामी सरकार को लोकायुक्त नियुक्त करने का हाईकोर्ट ने दिया अंतिम अवसर, कर्मचारियों के वेतन पर दिया ये आदेश
एक दूसरा आदेश हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल के आदेश से हुआ है. जिलाधिकारी ने मनीष सिंह को हरिद्वार में अपने कार्यालय में तैनात किया है. मनीष सिंह हरिद्वार कुंभ मेले में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले वह हरिद्वार के एसडीएम पद पर भी तैनात रहे हैं. मनीष कुमार सिंह अब जिलाधिकारी के दफ्तर में रहकर अहम भूमिका निभाएंगे