देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत काला गांव राजपुर स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट की. साथ ही प्रिंसिपल पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल के बेटे को स्कूल से टीसी देने और स्कूल से निकालने की भी धमकी देने के भी आरोप लगे हैं. इस मामले में प्रिंसिपल और अज्ञात अध्यापकों के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल, निवासी पैसिफिक गोल्फ एस्टेट ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने बताया उनका बेटा कालागांव सहस्रधारा रोड देहरादून स्थित एक निजी स्कूल में ग्याहरवीं का छात्र है. उनके बेटे के दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत नंबर हासिल किये. एनईपी के तहत 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर होने के बावजूद स्कूल ने Humanlees Subjeet के साथ Maths Optional subjcet उसे दिया. अब अर्द्धवार्षिक सत्र होने के बाद बिना बताये Maths subjeet से निकाल दिया. इस बारे में वह 9 नवंबर को स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे.
पढ़ें-डेंगू भी नहीं तोड़ सका प्रतिभा का मनोबल, वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में किया कमाल, जीता कांस्य पदक
काफी देर इंतजार कराने के बाद प्रिंसिपल ने दिवाली के बाद आने के लिए कहा. जब प्रिंसिपल से बात करनी चाही तो प्रिंसिपल ने अभद्र व्यवहार किया. उसके बाद प्रिंसिपल ने अध्यापकों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर पीड़ित और उसके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया.इसके बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया. जिस पर प्रिंसिपल और अध्यापकों ने मारपीट शुरू कर दी. सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने बेटे को टीसी देने की ओर स्कूल से निकालने की धमकी दी.
पढ़ें-सिक्किम की बाढ़ में लापता जवान प्रदीप कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया घर, रुड़की में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
वहीं, मामले में आईटी पार्क चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने बताया रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की तहरीर मिली है. जिसके आधार पर स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबध में कार्रवाई करते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को चेक किए जायेगा. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.