देहरादूनःसहस्त्रधारा रोड समेत अन्य स्थानों पर फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी कर दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बार सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर को फ्लैट बेचने के नाम पर करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर अखोरी अनिल की ओर से शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि बिल्डर दीपक मित्तल ने उन्हें पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में 303 नंबर का एक फ्लैट करीब एक करोड़ में बेचा था. लेकिन न तो उनको उस खरीदे हुए फ्लैट का कब्जा दिया और न ही पैसे लौटाए गए. बल्कि, उनके फ्लैट दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में पुष्पांजलि रियल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी करने अमानत में खयानत मामले में आईपीसी की धारा 420 406 में मुकदमा दर्ज किया है.