देहरादूनःराजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत साईं लोक कॉलोनी में एक शख्स ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है.
पटेल नगर की साईं लोक कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय लक्ष्मण सिंह भंडारी 2 साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. सोमवार देर शाम लक्ष्मण सिंह भंडारी अपने कमरे में थे. काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद घटना का पता चला. परिजन लक्ष्मण को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.