देहरादूनःलॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. सरकार ने आज से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में छह घंटे की छूट दी है. जबकि, सब्जी मंडी में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है. ऐसे में रोक लगने से मंडी से थोक सब्जियां खरीदकर फुटकर में बेचने वाले दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समय से पास ना बनने के चलते ज्यादातर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. उधर, पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए भीड़ जुटी रही. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.
दरअसल, बीते चार दिनों तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यानी 3 घंटे की छूट दी गई थी, लेकिन इस दौरान सब्जी और किराने की दुकान में सामान खरीदने वाले लोगों के बीच मारामारी मच जाती थी. साथ ही लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक खरीदारी के लिए 6 घंटे की छूट दी गई.
ये भी पढ़ेंःCORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी
वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने सब्जी मंडी पर बिना पास के फुटकर विक्रेताओं और मंडी जाकर सब्जी खरीदने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी. ऐसे में समय से पास ना बनने के चलते ज्यादतर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. जिससे उन्हें सब्जी नहीं मिल पाई और ना ही अपने स्तर से किसी तरह की ग्राहकों को सप्लाई कर पाए.