देहरादून:उत्तराखंड शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की जिम्मेदारी कम व एक अधिकारी की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है. शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनंद भारद्वाज उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को कार्य हित में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के पद से कार्यमुक्त किया गया है. ऐसे में अब आनंद भारद्वाज उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ही जिम्मेदारी संभालेंगे.