उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे में मतदान संपन्न होने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग ने राहत भरी सांस ली है. हालांकि, अब 13 जिला मुख्यालय में बने EVM स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था के 5 कंपनी ITBP 23 मई को मतगणना स्थल पर तैनात रहेगी.

मतदान संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस

By

Published : Apr 12, 2019, 11:12 PM IST

देहरादून:प्रदेश में 11 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब अन्य प्रदेशों से आए सुरक्षाबलों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है. CISF की 55 कंपनियों समेत पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के सुरक्षा बलों की वापसी हो रही है. वहीं, प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है.

मतदान संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस

5 कंपनी PAC यूपी चुनाव के लिए रवाना

उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद केंद्रीय सशस्त्र बल सहित हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की फोर्स अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी हैं. तो वहीं उत्तराखंड पीएसी की पांच कंपनी भी अब यूपी के लिए रवाना हो गई है. यूपी में सभी चरणों के मतदान प्रक्रिया पूरी करने के बाद ये फोर्स वापस लौटेगी.

पढ़ें- गरीब बच्चों के लिए सहारा बनीं तृत्पि, मुफ्त में दे रही हैं शिक्षा

पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस

उधर, उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग ने राहत भरी सांस ली है. हालांकि, अब 13 जिला मुख्यालय में बने EVM स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था के 5 कंपनी ITBP 23 मई को मतगणना स्थल पर तैनात रहेगी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने में पर उत्तराखंडवासियों का आभार प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details