देहरादून:उत्तराखंड शिक्षा महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड में शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के बाद अब इसकी जिम्मेदारी एक बार फिर सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दी गई है.
इससे पहले मीनाक्षी सुंदरम के पास ही शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी थी, लेकिन हाल ही में हुए तबादलों में उनसे शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया था. अब शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के चलते एक बार फिर यही जिम्मेदारी वापस मीनाक्षीसुंदरम को दे दी गई है.