उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय में फेरबदल की सुगबुगाहट, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

आने वाले समय में उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय में स्तर पर बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से विभाग में इस बड़े फेरबदल को सहमति मिलने की खबर है.

Uttarakhand Directorate of Education
उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय में फेरबदल

By

Published : Jul 14, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय में स्तर पर बड़े स्तर पर फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. खबर है कि शिक्षा विभाग में निदेशक से लेकर तमाम अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है. हालांकि अब तक सचिव स्तर से इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से विभाग में इस बड़े फेरबदल को सहमति मिलने की खबर है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के निदेशक आरके कुंवर को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनकी जगह अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक सीमा जौनसारी को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया जा सकता है. वहीं, शिक्षा विभाग के निदेशक आरके कुंवर को सीमा जौनसारी के स्थान पर निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:सचिवालय में 3 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली, मुख्यमंत्री कार्यालय से राधा रतूड़ी की विदाई

इसके साथ ही निदेशक बेसिक के पद में भी आने वाले समय में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. इसके तहत रामकृष्ण उनियाल को निदेशक बेसिक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती को भी नई जिम्मेदारियों सौंपने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details