देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय में स्तर पर बड़े स्तर पर फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. खबर है कि शिक्षा विभाग में निदेशक से लेकर तमाम अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है. हालांकि अब तक सचिव स्तर से इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से विभाग में इस बड़े फेरबदल को सहमति मिलने की खबर है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के निदेशक आरके कुंवर को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनकी जगह अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक सीमा जौनसारी को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया जा सकता है. वहीं, शिक्षा विभाग के निदेशक आरके कुंवर को सीमा जौनसारी के स्थान पर निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जा सकती है.