देहरादून: कोरोना काल के बीच देहरादून रेलवे स्टेशन से वर्तमान में तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इन ट्रेनों में दो घंटे पहले आरक्षण कराने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जिस तरह कोरोना को लेकर हालात में सुधार हो रहे तो मुरादाबाद मंडल रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि तीनों ट्रेनों के लिए यात्रियों को 30 मिनट पहले आरक्षण कराना होगा. इसके अलावा यात्री जिन ट्रेनों का आरक्षण निरस्त करेंगे उन सीटों को तत्काल श्रेणी को आवंटित किया जाएगा.
लॉकडाउन के बाद मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने 11 मई से जनशताब्दी और काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन किया था. ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 2 घंटे पहले टिकट आरक्षण करने की सुविधा दी गई थी. उसके बाद कोटा के लिए संचालित नंदा एक्सप्रेस के लिए भी दो घंटे पहले टिकट आरक्षण करना पड़ रहा था, लेकिन हालात में सुधार आने के बाद मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने अब रेल में सफर करने के लिए यात्रियों को सहूलियत देते हुए टिकट आरक्षण के लिए 2 घंटे के बजाए ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले यात्री टिकट आरक्षण करा सकेंगे.
यह भी पढे़ं-'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
रेलवे आरक्षण के समय में हुआ बदलाव, अब 30 मिनट पहले कराना होगा रिजर्वेशन
कोरोना को लेकर हालात में सुधार हो रहे तो मुरादाबाद मंडल रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित हो रहे तीन ट्रेनों के लिए यात्रियों को 30 मिनट पहले आरक्षण कराना होगा. बता दें कि इन ट्रेनों में कोरोना के चलते दो घंटे पहले आरक्षण कराने की व्यवस्था की गई थी.
रेलवे आरक्षण के समय में हुआ बदलाव.
रेलवे वाणिज्य अधीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि ट्रेनों में सफर करने से 2 घंटे पहले टिकट आरक्षण कराया जा रहा था, लेकिन अब सिर्फ 30 मिनट पहले ही यात्री टिकट आरक्षण करा सकते हैं. आरक्षण की सुविधा काउंटर या फिर ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले आरक्षित टिकटों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया नहीं होगी.