ऋषिकेश:नियमों को ताक पर रख कर ऋषिकेश में MDDA की मिलीभगत से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. 100 से 200 गज की भूमि पर 5 से 6 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जो कि लोगों के लिए खतरा बनाता जा रहा है. लोगों ने कई बार MDDA के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
ताजा मामला गंगा नगर हनुमंत पुरम गली नंबर 4 का है. यहां पर माफिया 200 गज भूमि पर आवासीय नक्शा पास करवाकर 5 मंजिला फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण की वजह से इमारत के बगल में रहने वाले संदीप विरमानी और उनके परिवार का जीना दुश्वार हो गया है. भवन निर्माता ने उनके घर की सभी खिड़की और रोशनदार को बंद कर दिया है. इतना ही नहीं घर की दीवार से दीवार सटाकर निर्माण कर दिया है. इस कारण घर की सीलिंग में और दीवारों में सीलन आ गई है. कई दफा तो सीलिंग टूटकर गिर चुकी है. संदीप और उनके परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है.