उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बेलगाम बिल्डिंग माफिया, नियम विरुद्ध बना रहे बहुमंजिला इमारत - MDDA, Rishikesh Ganga Nagar Hanumantha Puram

ऋषिकेश में बिल्डिंग माफिया की मनमानी के कारण अब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. गंगा नगर स्थित निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत की वजह से संजय विरमानी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन MDDA किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर अब काफी आक्रोश है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Sep 20, 2021, 2:56 PM IST

ऋषिकेश:नियमों को ताक पर रख कर ऋषिकेश में MDDA की मिलीभगत से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. 100 से 200 गज की भूमि पर 5 से 6 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जो कि लोगों के लिए खतरा बनाता जा रहा है. लोगों ने कई बार MDDA के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

ताजा मामला गंगा नगर हनुमंत पुरम गली नंबर 4 का है. यहां पर माफिया 200 गज भूमि पर आवासीय नक्शा पास करवाकर 5 मंजिला फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण की वजह से इमारत के बगल में रहने वाले संदीप विरमानी और उनके परिवार का जीना दुश्वार हो गया है. भवन निर्माता ने उनके घर की सभी खिड़की और रोशनदार को बंद कर दिया है. इतना ही नहीं घर की दीवार से दीवार सटाकर निर्माण कर दिया है. इस कारण घर की सीलिंग में और दीवारों में सीलन आ गई है. कई दफा तो सीलिंग टूटकर गिर चुकी है. संदीप और उनके परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

ऋषिकेश में बेलगाम बिल्डिंग माफिया

स्थानीय लोग भी बेतरतीब और नियम विरुद्ध बन रही इमारतों की वजह से परेशान हैं और MDDA पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है पैसों के दम पर बिल्डर नियम ताक पर रखकर निर्माण कार्य कर लेते हैं. संबंधित विभाग के कंधों पर पैसों का भारी भरकम बोझ डाल दिया जाता है. इस कारण अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.

पढ़ें- प्रसव के बाद दूसरे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, अस्पताल में जबरदस्त हंगामा

इस मामले में MDDA के जेई अनुज पाण्डेय ने फोन पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन इमारत का चालान कर उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. अग्रिम आदेश पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details