उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनजातियों के उत्थान के लिए देहरादून में होगा रिसर्च, अर्जुन मुंडा ने कही यह बात - Research Center Dehradun

उत्तराखंड में जनजातीय लोगों और उनकी संस्कृति के उत्थान के लिए देहरादून में स्थापित रिसर्च सेंटर में अब रिसर्च का काम शुरू हो सकेगा. केंद्रीय जनकल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने देहरादून में रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया.

केंद्रीय मंत्री ने किया रिसर्च सेंटर का लोकार्पण

By

Published : Aug 21, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 10:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की जनजातियों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा देहरादून में रिसर्च सेंटर बनाया गया है. जिसका लोकार्पण आज केंद्रीय जनकल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस रिसर्च सेंटर के जरिए उत्तराखंड की पांच जनजातियां थारू, जौनसारी, बोक्सा, भोटिया और वनराजी को संरक्षण देने और इनके उत्थान के लिए रिसर्च की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने किया रिसर्च सेंटर का लोकार्पण

केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उत्तराखंड की जनजातियां शिक्षा के लिहाज से देश की दूसरी जनजातियों की तुलना में प्रगति कर रही हैं. वहीं अर्जुन मुंडा ने अगले 5 सालों में जनजातीय लोगों के लिए देशभर में बेहतर काम करने का आश्वासन भी दिया.

देहरादून में रिसर्च सेंटर स्थापित होने के बाद उम्मीद है कि जनजातीय क्षेत्रों की संस्कृति को बचाने में बेहतर काम हो सकेगा. साथ ही यहां के लोगों के उत्थान के लिए भी रिसर्च के जरिए भविष्य की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी.

Last Updated : Aug 21, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details