उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब हिमालय की बर्फबारी में दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे ट्रैकर्स, उत्तराखंड पुलिस ने बनाया खास प्लान

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की तर्ज पर सिविल पुलिस की विशेष ऑपरेशन टीम तैयार करने जा रही है. साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों की पुलिस चौकियों को भी अपग्रेड किया जाएगा. जिससे ट्रैकर्स व सैलानियों को खराब मौसम में आसानी से रेस्क्यू किया जा सके.

rescue team will expand
rescue team will expand

By

Published : Dec 23, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के हाई एल्टीट्यूड 9000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्द मौसम के दौरान पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए एसडीआरएफ की तर्ज पर सिविल पुलिस अतिरिक्त चौकियां बनाने जा रही है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय टीम तैयार करने जा रही है.

SDRF की तर्ज पर सिविल पुलिस को किया जाएगा अपग्रेड

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की तर्ज पर इस टीम को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए इनको अतिरिक्त भत्ता, अत्याधुनिक उपकरण व अन्य संसाधनों से लैस किया जाएगा. इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्र के उन क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन क्षेत्रों में पूरे साल बर्फबारी होती है और मानव सुरक्षा को तत्काल रिस्पांस देने के लिए नई पुलिस चौकियों को स्थापित किया जा सके. इस मामले में पुलिस मुख्यालय जल्द ही नई चौकियों और फोर्स की तैनाती के लिए प्रस्ताव देने जा रही है.

पढ़ें- कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 4 मार्च को, तीन हस्तियों को दी जाएगी मानध उपाधि

इस मामले में डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार की माने तो अब राज्य में चारधाम यात्रा के बाद विंटर सीजन में सैलानियों की आवाजाही हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है. इसी के दृष्टिगत जब वह पिछले दिनों माइनस 10 डिग्री वाले हर्षिल जैसे पर्यटन क्षेत्र में पहुंचे तो वहां सैलानियों की सुरक्षा को लेकर जरूरत महसूस की गई. ऐसे में हाई एल्टीट्यूड वाले इन स्थानों पर तैनात रहने वाले सिविल पुलिस के जवानों को एसडीआरएफ की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही राहत बचाव उपकरणों और संसाधनों से लैस किए जाने की आवश्यकता है, ताकि हाई एल्टीट्यूड में रहने वाली सिविल पुलिस आपातकाल स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे सके.

हाई एल्टीट्यूड पर पुलिस को अपग्रेड करने की तैयारी

एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि राज्य में विंटर सीजन के दौरान पर्यटक व ट्रैक्टर्स की सुरक्षा की दृष्टि से हाई एल्टीट्यूड संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है. जहां एसडीआरएफ की तर्ज पर सिविल पुलिस की चौकियां और पोस्ट बैरियर बनाए जा सकते हैं. इस एक्सरसाइज के बाद जरूरी उपकरण संसाधनों के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details