उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू: चमोली हादसे में अब तक 68 शव बरामद - तपोवन के ऊपरी इलाके में बनी झील की मापी गई गहराई

Chamoli Rescue
चमोली आपदा

By

Published : Feb 21, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 10:43 PM IST

18:11 February 21

68 शव बरामद

चमोली हादसे में अब तक 68 शव बरामद हो चुके हैं. डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य जारी है.

14:45 February 21

झील की मापी गई गहराई

नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त अभितयान चलाते हुए तपोवन के ऊपरी इलाके में 14000 फीट की ऊंचाई पर बने झील की गहराई मापी गई है.

06:17 February 21

चमोली आपदा में अब तक 67 शव बरामद

शनिवार को तपोवन बैराज साइट से एनडीआरएफ को अभीतक 5 शव बरामद हो चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है. राहत बचाव कर्मियों द्वारा रेस्क्यू और बचाव कार्य रात को भी जारी रहेगा. 

06:05 February 21

NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव

चमोलीःजोशीमठ जलप्रलय बीते आज 15वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 67 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी भी 137 लोग लापता चल रहे हैं.

Last Updated : Feb 21, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details