चमोली हादसे में अब तक 68 शव बरामद हो चुके हैं. डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य जारी है.
जोशीमठ रेस्क्यू: चमोली हादसे में अब तक 68 शव बरामद - तपोवन के ऊपरी इलाके में बनी झील की मापी गई गहराई
18:11 February 21
68 शव बरामद
14:45 February 21
झील की मापी गई गहराई
नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त अभितयान चलाते हुए तपोवन के ऊपरी इलाके में 14000 फीट की ऊंचाई पर बने झील की गहराई मापी गई है.
06:17 February 21
चमोली आपदा में अब तक 67 शव बरामद
शनिवार को तपोवन बैराज साइट से एनडीआरएफ को अभीतक 5 शव बरामद हो चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है. राहत बचाव कर्मियों द्वारा रेस्क्यू और बचाव कार्य रात को भी जारी रहेगा.
06:05 February 21
NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव
चमोलीःजोशीमठ जलप्रलय बीते आज 15वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 67 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी भी 137 लोग लापता चल रहे हैं.