उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ जल प्रलयः तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - चमोली में राहत बचाव कार्य

जोशीमठ जल प्रलय के दूसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तपोवन टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

chamoli news
chamoli news

By

Published : Feb 8, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 3:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस के अनुसार चमोली हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं. वहीं तपोवन में स्थित एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में एक सुरंग के अंदर काम कर रहे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. सुरंग में ही कई लोग फंसे हैं. कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें.

रविवार को चमोली के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से पानी का जल स्तर एकाएक बढ़ गया. इसमें ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और इसमें काम कर रहे सभी 32 लोग लापता हो गए. वहीं नीचे उतरकर तपोवन में स्थित दूसरा पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी पर काम कर रहे 121 लोगों में से कुछ लोग हादसे के समय सुरंग के अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकालने का काम चल रहा हैय

ताजा अपडेट में उत्तराखंड डीजेपी अशोक कुमार ने बताया कि अब केवल तपोवन टनल में रेस्क्यू का काम चल रहा है. इसके अलावा कोई भी खतरा नहीं है, जो होना था कल हो गया. उन्होंने बताया कि श्रीनगर डैम पर पानी की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया गया है. साथियों ने चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया कि तकरीबन ढाई किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर कल रात से आर्मी और आईटीबीपी की मदद से स्वयं को खोलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई मीटर अंदर तक सुरंग में दलदल और मलवा भरा है. जिसे लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details