देहरादून:देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश की पारंपरिक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिली.
वहीं, इससे पहले राज्यपाल ने राजभवन में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीएम आवास में ध्वजारोहण किया और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी.