डोईवाला: 72 वां गणतंत्र दिवस देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने झंडा रोहण किया. वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट के सीआईएसएफ डॉग स्क्वायड के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.
एयरपोर्ट के निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे वो प्रगति की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी खासा इजाफा हो रहा है. हवाई उड़ानों में भी लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. वर्तमान में 16 हवाई उड़ानें ही अपनी सेवाएं दे रही हैं. जल्द ही नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन बेहतर से बेहतर प्रयास करने में जुटा हुआ है.