देहरादून: शहर के पाबंदी वाले क्षेत्रों में शामिल आजाद कॉलोनी की प्रसूता और उसके पति में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रसूता महिला ने शनिवार सुबह अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जो कि नेगेटिव आई है.
बता दें कि आजाद कॉलोनी में कुछ लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद प्रशासन ने इस कॉलोनी को सील कर दिया था. साथ ही पश्चिम बंगाल से आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. इनमें अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. इसी कॉलोनी में 30 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शनिवार सुबह दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें-कहानी कमलेश की! अकाल मौत ने छीनी खुशियां, लंबी जद्दोजहद के बाद नसीब हुई वतन की 'मिट्टी'