विकासनगर:क्षेत्र के जड़वाला मलेथा और बुआर खेड़ा की हाईड्रम योजना कई वर्षों से मेंटेनेंस के अभाव में क्षतिग्रस्त थी. इस कारण किसानों की कई हेक्टेयर भूमि की सिंचाई नहीं हो पा रही थी. सिंचाई नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था. ईटीवी भारत ने किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. सरकार और विभाग ने अब इसका संज्ञान लिया है. जिला योजना के माध्यम से दोनों योजनाओं के मेंटेनेंस के लिए 16 लाख की स्वीकृति के साथ ही कार्य प्रारंभ किया गया है. मेंटेनेंस का कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जा रहा है.
स्थानीय किसान संतराम राठौर ने बताया कि जड़वाला मलेथा खेड़ा हाईड्रम योजना मेंटेनेंस के अभाव में वर्ष 2013 से क्षतिग्रस्त थी. इस कारण से किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही थी. साथ ही किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. वर्तमान में योजना का मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. किसानों को उम्मीद है कि अब खेतों की सिंचाई हो सकेगी.