उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार धाम यात्रा से पहले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई, तीर्थ नगरी में 12 दुकानें तोड़ीं

महानगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को हटाया गया है. उन्होंने कहा अतिक्रमण के खिलाफ उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 26, 2019, 9:11 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त हो गया है. निगम प्रशासन ने ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान ऋषिकेश महानगर आयुक्त चतर सिंह ने आईएसबीटी पहुंचकर 12 दुकानों को तोड़ा. हालांकि, अतिक्रमण हटाते समय टीम को लोगों के विरोध का भी सामना भी करना पड़ा.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

पढ़ें- बाबा केदार की पूजा के लिए देने होंगे 2500 रुपए, मंदिर समिति ने आय बढ़ाने के लिए बढ़ाई फीस

महानगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि आईएसबीटी स्थित एक भोजनालय ने निगम की जमीन पर कई सालों से कब्जा कर रखा था. उसको खाली कराने के लिए प्रशासन टीम जैसे ही पहुंची तो भोजनालय संचालक ने महानगर आयुक्त से पांच दिन का समय मांगा. जिसपर महानगर आयुक्त ने भोजनालय मालिक को पांच दिन का समय देकर छोड़ दिया. जिसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर ये कार्रवाई की गई.

महानगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को हटाया गया है. उन्होंने कहा अतिक्रमण के खिलाफ उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details