ऋषिकेश: दिल्ली एम्स में उपचार करा रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रदेश भर में दुआएं की जा रही हैं. हर कोई अपनी-अपनी तरफ तरफ से सीएम के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं ने सीएम के स्वास्थ्य लाभ के लिए आईडीपीएल स्थित संतोषी माता मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हवन यज्ञ कर उनके दीर्घायु की कामना की.
इस दौरान नगर निगम महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रगति की नई राह खोलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. महिला सशक्तिकरण, जनभागीदारी के सपनों को हकीकत में बदल कर वह राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं.