उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के स्वास्थ्य लाभ के लिए धार्मिक अनुष्ठान, महापौर अनिता ममगाईं ने लिया हिस्सा - Religious rituals in Rishikesh

मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर ऋषिकेश में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें महापौर ने भी हिस्सा लिया.

Religious rituals in Rishikesh regarding the health benefits of CM
CM के स्वास्थ्य लाभ को लेकर किया गया धार्मिक अनुष्ठान

By

Published : Dec 31, 2020, 3:22 PM IST

ऋषिकेश: दिल्ली एम्स में उपचार करा रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रदेश भर में दुआएं की जा रही हैं. हर कोई अपनी-अपनी तरफ तरफ से सीएम के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं ने सीएम के स्वास्थ्य लाभ के लिए आईडीपीएल स्थित संतोषी माता मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हवन यज्ञ कर उनके दीर्घायु की कामना की.

इस दौरान नगर निगम महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रगति की नई राह खोलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. महिला सशक्तिकरण, जनभागीदारी के सपनों को हकीकत में बदल कर वह राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किए गये हैं. जिससे हमारे राज्य में कोरोना का प्रभाव अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है. महापौर ने उनके व उनके पूरे परिवार के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की. मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर आयोजित किए गए धार्मिक अनुष्ठान में कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details