देहरादूनःदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तमाम राज्यों में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाया जा सके. इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी शासन ने प्रदेश के सभी मंदिर, मस्जिद, गिरजा घरों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही प्रदेश के सभी मॉल को भी बंद करने को कहा गया है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों में भी धार्मिक स्थलों को बंद कर इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग किया जा रहा है. हालांकि, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं. धार्मिक स्थानों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.