मसूरी: कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद देश की विभिन्न राज्यों से मसूरी काम करने आए मजदूर काफी परेशान है. वहीं, मसूरी में राहत सामग्री दिए जाने के नाम पर पक्षपात की राजनीति देखी जा रही है. राजनेता और प्रशासन द्वारा उन्हीं लोगों को राशन दिया जा रहा है, जिनको जनप्रतिनिधि चिन्हित कर रहे हैं. ऐसे में मसूरी में जो लोग वोटर नहीं है और बाहर से मजदूरी करने आए हैं. उनपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, राहत सामग्री बांटते हुए फोटो खिंचवाने वाले लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, नेपाल राजस्थान, बिहार, झारखंड से आए मजदूरों ने कहा कि अभी तक उनके पास किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं पहुंची है, जबकि उनके पास के लोगों को राहत दी जा रही है. क्योंकि वो लोग उनके वोटर हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान है. पुलिस और प्रशासन से अपने घर जाने की अनुमति मांग रहे हैं, परंतु ना तो उनको घर जाने दिया जा रहा है और ना ही उनकी मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके पास मात्र घर जाने का किराया बचा हुआ है. ऐसे में अगर वह भी खर्च हो जाएगा तो वह कहीं के नहीं रहेंगे.