उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, आंधी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत - Rain brought relief from heat in Uttarakhand

उत्तराखंड में आंधी और बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया था. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में आंधी और बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

weather Change in Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Apr 13, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 10:00 PM IST

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि 13 अप्रैल के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश में तापमान सामान्य से 7 डिग्री ऊपर चल रहा था. वहीं, 10 और 12 अप्रैल तक मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. जिस कारण अप्रैल माह ही लोग मई, जून जैसी गर्मी झेलने को मजबूर हो गए थे.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज.

ये भी पढ़ें:महावीर और आंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, देहरादून में ट्रैफिक प्लान जारी

लेकिन आज मौसम के करवट बदलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, पहाड़ी जिलों में आंधी और बारिश से कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क बंद होने की खबर है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details