उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः सचिवालय के एग्जिट गेट से अंदर घुसी सन्दिग्ध कार, जानिए फिर क्या हुआ

सचिवालय के एग्जिट गेट से अंदर घुसी सन्दिग्ध कार से सचिवालय में कुछ देर तक हड़कम्प मचा रहा. हालांकि बाद में सचिवालय सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी मालिक को सचिवालय तलब किया और फरार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

सचिवालय के एग्जिट गेट से घुसी सन्दिग्ध कार

By

Published : Oct 17, 2019, 11:01 PM IST

देहरादून: सचिवालय के एग्जिट गेट से अंदर घुसी सन्दिग्ध कार से सचिवालय में कुछ देर तक हड़कम्प मचा रहा. हालांकि बाद में सचिवालय सुरक्षा कर्मियों ने वाहन के मालिक को सचिवालय तलब किया और फरार ड्राइवर व गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

सचिवालय के एग्जिट गेट से घुसी सन्दिग्ध कार,

बता दें कि गुरुवार की शाम उत्तराखंड सचिवालय के गेट नम्बर 7 से सभी वाहन बाहर निकल रहे थे. इतने में अचानक 5:10 मिनट पर एक टैक्सी नम्बर स्विफ्ट कार इसी गेट से तेज रफ्तार से अंदर घुस गई. इस दौरान कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. सचिवालय के अंदर रफ्तार में घुसी कार को सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर घबरा कर गाड़ी छोड़ कर सचिवालय की दीवार फांद कर भाग गया.

पढ़ें: करवाचौथः ऋषिकेश में डॉक्टर दंपति बना चर्चा का विषय, जानिए क्यों

मौके पर मिले आधार कार्ड से ड्राइवर की पहचान हुई. ड्राइवर का नाम दानिश बताया जा रहा है. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने टेक्सी को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन संख्या से मालिक का पता कर उसे सचिवालय में तलब किया. काफी देर कर सचिवालय सुरक्षा टीम ने टैक्सी के मालिक से तहकीकात कर घटना की वजहों का पता लगाया.

वहीं, सचिवालय सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि सचिवालय के किसी अधिकारी ने भट्ट टैक्सी सर्विस से गाड़ी मंगाई थी. ड्राइवर को वाहन सचिवाल के बाहर वाहन खड़ा करना था, लेकिन वो गेट खुला देख तेज रफ्तार में अंदर घुस गया. सुरक्षा कर्मी जब ड्राइव के पास गए तो वो घबरा के भाग गया.

वहीं, सचिवालय सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि टैक्सी का चालान किया जाएगा और एजेंसी से खेद पत्र लिया जाएगा. साथ ही उस ड्राइवर को दोबारा सचिवालय ना भेजने की हिदायत भी दी गयी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details